डीएम ने की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आईजीआरएस की बैठक, चेताया डिफाल्टर होने पर अधिकारी की होगी जबाबदेही तय
बलिया।। आईजीआरएस से संबंधित जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें आईजीआरएस से संबंधित 20 बिंदुओ पर चर्चा की गई। जिले में आईजीआरएस में सी ग्रेड होने पर सभी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर प्रतिमाह इसकी समीक्षा की जाती है कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर नोटिंग अपलोड न करें लेवल आख्या अपलोड करें, और अधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त ही आख्या अपलोड करें। किसी विभाग की आख्या गलत पाई जाती है तो उस विभाग के अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। आख्या लिखित नही होनी चाहिए टाइप करके ही अपलोड करें। आपके विभाग से संबंधित संदर्भ है तो निस्तारण करें अगर दूसरे विभाग का संदर्भ है तो उस विभाग को मार्क लगाकर तुरन्त भेजे। जिस संदर्भ का आख्या है उसी आख्या को अपलोड किया जाए।
सभी अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने विभाग के ऑपरेटर को आदेश करे कि आईजीआरएस प्रतिदिन दिन में तीन बार देखे कोई भी आवेदन डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। आवेदन पत्र को समय सीमा के भीतर निस्तारण कराए कोई भी आवेदन पत्र डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, सीआरओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।