अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का दर्ज था मुकदमा, नरही पुलिस ने किया बरामद, अपहृता बोली - परिजनों से नाराज होकर गयी थीं रिश्तेदारी मे
नरही बलिया।। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, के निर्देशन व प्र0नि0 सुनील चन्द्र तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/2024 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात दिनांक 27.08.2024 को पंजीकृत हुआ था,मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नाबालिक अपह्रता को शनिवार दिनांक 31.08.2024 को उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह म0का0 वन्दना यादव के प्रयास से अपह्रता को थाना क्षेत्र नरही से बरामद किया गया ।
बरामद अपह्रता द्वारा बताया गया कि मै अपने परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताए रिश्तेदारों के घर चली गयी थी । विधिक कार्यवाही के उपरान्त अपह्रता उपरोक्त को उसके माता – पिता को सुपुर्द किया गया ।