जय कन्हैया लाल की :सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों की दी जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
की योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन
मथुरा।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए। श्री योगी ने प्रदेश व देश के सभी लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें भी प्रेषित की है।
श्री योगी ने कहा है कि कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
योगी आदित्यनाथ जी ने कहा सनातन धर्म ही भारत का एकमात्र राष्ट्रीय धर्म है।आज हम श्री कृष्ण जी का 5251वां जन्मदिन मना रहे हैं।पूरी दुनिया में केवल सनातन धर्म को मानने वाले लोग थे। पड़ोसी देश के घटनाक्रम पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्री योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, इस लिये एकजुट रहना है।
धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है।
हिंदू धर्म, भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपराओं की सुरक्षा व संरक्षण के अपने एकनिष्ठ ध्येय के साथ सतत क्रियाशील 'विश्व हिंदू परिषद' के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं और सनातनियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं। कहा कि समतामूलक हिंदू समाज की स्थापना में विहिप का अहर्निश योगदान हमारे लिए प्रेरणापुंज है।
भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं
यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्।
दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं
दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥
दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो।
कृष्ण कन्हैया लाल की जय!
वृंदावन बिहारी लाल की जय!
योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार