Breaking News

सादगी से मना नरहेजी पीजी कॉलेज का स्थापना दिवस, दिवंगत संस्थापक सदस्यों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।क्षेत्र के नरहेजी पीजी कालेज के प्रांगण में सोमवार को नरहेजी संस्थान का स्थापना दिवस एक सादे समारोह में मनाया गया। शिक्षाविद डा विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी एवं उपस्थित गणमान्य लोगो ने संस्थान के संस्थापक सदस्यों,संस्थापक सदस्य स्व श्रीकृष्ण पांडेय, स्व ब्रम्हानंद पांडेय, स्व हरिहर पांडेय, स्व विजय शंकर पांडेय, स्व रामाशंकर पांडेय, स्व सरवन सिंह, स्व राम मूर्ति सिंह, स्व साहेब सिंह, स्व गौरी शंकर सिंह, स्व सूरज सिंह, स्व शिवानंद पांडेय, स्व नर्वदेश्वर पांडेय, स्व रामरूप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा स्व हंसनाथ पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।



           स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डा विजय नारायण सिंह ने कहा कि पुण्यात्माएं जब भी कोई अच्छा कार्य करती है तो ईश्वर की कृपा से सभी कार्य अच्छे से संपादित होते चले जाते है। उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए नरहेजी संस्थान के इतिहास की चर्चा की तथा कहा कि इस संस्थान की नीव 19 अगस्त 1952 को रखी गई थी। शिक्षा के महत्व को समझते हुए उस समय स्व हंसनाथ पांडेय उर्फ गोरू चरवहवा बाबा ने अपनी कीमती भूमि नरहेजी संस्थान को दान दिया था।पूर्वजों के आशीर्वाद एवं क्षेत्र के बौद्धिक लोगो के सहयोग से आज यह संस्थान नित निरन्तर प्रगति पर है। नरहेजी इंटर कालेज के युवा प्रबन्धक अर्जुन गोपालन ने अतिथियो का स्वागत किया। 

इस मौके पर प्रदीप मिश्रा,बब्बन सिंह, विनोद मिश्रा, अशोक कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।अंत में कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह ने  आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।