सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर चिकित्सकों की कमी को लेकर पूर्व विधायक ने सौपा पत्रक, कहा क्षेत्र के लिये लाइफ लाइन है यह अस्पताल
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से फिजिशियन, सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेष की तैनाती नही होने तथा अस्पताल में व्याप्त तमाम दुर्व्यवस्थाओ को लेकर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रामइकबाल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डा. बीपी यादव को इन ज्वलंत समस्याओ के समाधान कराए जाने की मांग की करते हुए उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा। पत्रक में पूर्व विधायक ने कहा है कि रसड़ा क्षेत्र के लाखों लोगों के ईलाज की दिशा में यह अस्पताल लाइफ लाइन का कार्य करता है किंतु यहां पर वर्षों से बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशयन, सर्जन एवं हड्डी के डाक्टर के न होने से लोगो का उपचार नहीं मिलने से उनमें गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। साथ ही साथ पुरानी एक्सरे मशीन, परिसर में अवैध पार्किंग, अस्पताल परिसर में बरसात में जल जमाव, एंटी रैविज इंजेक्शन का अक्सर अभाव रहना, आवश्यक दवाओ की उपलब्धता न होना आदि अनेक अनियमिताताओ के चलते इस अस्पताल से लोगों का मोहभंग हो रहा है और क्षेत्र में सरकार के प्रति इसका गलत संदेश जा रहा है।