Breaking News

लखनऊ के कृष्णानगर मेट्रो पार्किंग से दरोगा की बाइक चोरी



लखनऊ : लखनऊ के कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी दरोगा की बाइक चोरी हो गई। दरोगा ने कृष्णानगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात प्रशांत उपाध्याय सरोजनीनगर में रहते हैं। प्रशांत रोजाना की तरह बीती सोमवार दोपहर अपनी अपाचे बाइक मेट्रो स्टेशन पार्किंग में खड़ी कर ड्यूटी पर चले गए थे।



रात करीब 10 बजे जब वह ड्यूटी से वापस लौटे तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद बाइक नहीं मिली तो कृष्णानगर थाने में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दी। कृष्णानगर थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।