Breaking News

पिता ने की अपनी 18 वर्षीय बेटी की गला, हाथ व पैर काटकर निर्मम हत्या, बोला कर रही थीं इज्जत ख़राब

  


बहराइच।। जिला बहराइच में पिता नईम ने 18 वर्षीय बेटी खुशबू की हत्या कर दी। गंडासे से उसकी गर्दन, दोनों हाथ और पैर काट दिए। 


बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में खुशबू कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चली गई थी। पुलिस ने लड़की बरामद करके पिता को सौंप दी थी। तभी से विवाद था।


हत्या के बाद क़ातिल पिता वही बैठा रहा। बोला :- इज़्ज़त ख़राब कर रही थी बेटी.. मारता ना तो क्या करता ?