Breaking News

इप्सेफ का ध्यानाकर्षण कार्यक्रम 2 अक्टूबर को, विभिन्न मांगो से सम्बंधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजेंगे महामहिम को



बलिया।। इंडियन पब्लिक इम्प्लांइस फेडरेशन द्वारा बापू की जयंती 2 अक्टूबर को केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत देशभर मे जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेंजेगे।

इस फेडरेशन के घटक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तरप्रदेश से संबंधित समस्त पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी गण इस ध्यानाकर्षण रैली मे शामिल होंगे। यह जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तरप्रदेश के जनपदीय अध्यक्ष योगेंद्र नाथ पांडेय और मंत्री हेमवंत कुमार सिंह ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

इनकी प्रमुख मांगो मे पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, आउट सोर्सिंग संविदा / वर्कचार्ज, केंद्र व राज्य द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं मे कार्यरत कर्मियों का भविष्य सुरक्षित /विनियमितीकरण करने की नीति बनाने सहित अन्य मांगे शामिल है।