Breaking News

एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ 26 सितम्बर को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च




बलिया।। NMOPS/ATEWA के अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम 26 सितंबर 2024 को संपूर्ण देश के प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर होने वाले NPS/UPS के विरोध में आक्रोश मार्च को सफल बनाने हेतु आज अटेवा बलिया द्वारा दिनांक 16/09/24 को जिला चिकित्सालय परिसर में अटेवा बलिया के संयोजक समीर कुमार पांडे एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष मलय कुमार पांडे(संगठन मंत्री अटेवा) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के समस्त संगठन के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई। उपस्थित सभी साथियों को NPS/UPS के दोष बताते हुए इसे कूड़ा क़रार देते हुए OPS बहाली की मांग की गई। 

उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ-साथ रूट मार्च किस तरह करना है आदि के संबंध में जिला अध्यक्ष समीर कुमार पांडेय द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही सभी संगठनों से आह्वान किया गया कि स्वास्थ्य विभाग पेंशन आंदोलन में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ठीक वैसे ही हमें एनपीएस व यूपीएस के खिलाफ होकर अटेवा/NMOPS आन्दोलन को मजबूती प्रदान करनी होगी। जिससे कि इस NPS/UPS रूपी अभिशाप से पेंशन विहीन साथियों को बचाया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी संगठन प्रमुखों ने एक स्वर में 26 सितंबर की रैली को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया।

        आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री योगेंद्र नाथ पांडे अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, श्री हेमंत सिंह मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,श्री धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्सरे संघ, श्री श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रयोगशाला सहायक संघ ,श्री आरबी यादव मंत्री एल टी संघ, श्री प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ,श्री रितेश श्रीवास्तव अध्यक्ष ई सी जी संघ ,श्री राहुल पाठक मंडलीय मंत्री प्रयोगशाला संघ ,वीरेंद्र कुमार वाहन चालक संघ,एवं अटेवा बलिया के मंत्री राकेश मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय पांडे जी, कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुप्ता जी, और स्वास्थ्य विभाग के श्री दिनेश कुमार यादव जी ,श्याम नारायण यादव जी ,शिवनारायण वर्मा जी ,प्रदीप पाठक, पवन राय जी ,देवनाथ वर्मा जी ,शैलेश शर्मा जी मनोज वर्मा जी, संजय सोनी, आदि मौजूद रहे।