Breaking News

जीआरपी बलिया को मिली बड़ी कामयाबी : 825 जिंदा कारतूस, दो अदद देशी तमंचा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार





बलिया।। जीआरपी बलिया को असलहों के दो तस्करों को गिरफ्तार करने और इनके कब्जे से 825 जिंदा कारतूस व 2 अदद अवैध तमंचा बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि थानाध्यक्ष सुभाष चन्द के नेतृत्व मे उ0नि0 अमलेश कुमार यादव QRT टीम हे0का0 सतीश कुमार उपाध्याय व का0 इम्तियाज अली ,हे0का0 माधवेश राय, हे0का0 अरविन्द यादव ,का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 कैलाश यादव, का0 अवधेश कुमार पटेल द्वारा दौराने चेकिंग  दिनांक 28.09.24 को समय 07.00 बजे प्लेटफार्म नं0 2/3 के पूर्वी छोर पर लगे बलिया साइन बोर्ड के आगे टीन शेड के नीचे बने सीमेन्ट की ब्रेन्च के पास से 02 नफर अभियुक्तगण -रंजीत कुमार व  राशिद उर्फ लल्लन   को 425 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/24 अन्तर्गत धारा 3/25/35 शस्त्र अधिनियम व 111  भारतीय न्याय संहिता थाना जी.आर.पी. बलिया पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि- वे शुभम सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर,थाना सरपतहा,जनपद जौनपुर के कहने पर अवैध कारतूस को जौनपुर से छपरा बिहार ट्रेन के माध्यम से ले जाते थे ।आशा की जा रही है कि इन अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी होने से अवैध कारतूस तस्करी जैसे अपराधों में कमी आयेगी ।  

अपराध करने का तरीका

अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर  एक अवैध शस्त्रों एवं कारतूसों का डीलर है । यह अभियुक्तगण रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर ,थाना सरपतहा,जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर को असलहा व कारतूस देता था जिन्हें वे ट्रेनों के माध्यम से बिहार प्रान्त ले जा करके तस्करी कर वहां पर शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा बताये गये व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दे देते थे । ये लोग साहगंज जौनपुर से बलिया के रास्ते ट्रेन से छपरा जाते थे । इनके द्वारा जनपद जौनपुर में शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा दिये गये कारतूसों की भी सप्लाई स्थानीय स्तर पर की गयी है ।


      गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता 


1. रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर ,थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर ।

2. राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर ।

                    वांछित व सरगना 

3. वांछित अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर ।


               आपराधिक इतिहास


अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा संबंधित थाना/जनपद

01 42/2015 411/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना मोतिगरपुर, सुल्तानपुर

02 336/2015 41/411/414/419/420/467/468//471 भादवि थाना बदलापुर, सुल्तानपुर

03 38/2019 307 भादवि ककरौली, मुजफ्फरनगर

04 39/2019 3/25/27 आर्म्स एक्ट ककरौली, मुजफ्फरनगर

05 40/2019 102/41/414 भादवि ककरौली, मुजफ्फरनगर

06 162/2019 147/148/149/307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

07 166/2019 41/102/414 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

08 03/2022 402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट सचेण्डी, कानपुर

09 555/2022 25(8) ए एक्ट व 120 बी भादवि पटपड़गंज, दिल्ली

10 18/2024 147/148/149/323/324/325/504/506/307/427/452 सरपतहां .जौनपुर

       *राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह  निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर*

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा संबंधित थाना/जनपद

01 49/24 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना सरपतहां,जौनपुर


अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।


                   

बरामदगी व गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों का विवरण

1. थानाध्यक्ष  सुभाषचन्द्र -थाना जीआरपी बलिया ।

2. उ0नि0 अमलेश कुमार यादव - थाना जीआरपी बलिया ।

3. हे0का0 सतीश कुमार उपाध्याय -थाना जीआरपी बलिया ।

4. का0 इम्तियाज अली – थाना जीआरपी बलिया ।

5. हे0का0 माधवेश राय – थाना जीआरपी बलिया ।

6. हे0का0 अरविन्द यादव – थाना जीआरपी बलिया ।

7. का0 धर्मेन्द्र यादव  - थाना जीआरपी बलिया ।

8. का0 कैलाश यादव – थाना जीआरपी बलिया ।

9. का0 अवधेश कुमार पटेल - थाना जीआरपी बलिया ।