Breaking News

व्यापार कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न, लिये गये कई निर्णय



रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा (बलिया)।।व्यापार कल्याण समिति की मासिक बैठक  संरक्षक सुरेश चन्द के स्टेशन रोड स्थित आवास पर अध्यक्ष मोहम्मद युनूस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव आदि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संरक्षक सुरेश चन्द ने कहा कि अनियमित एवं नियम विरुद्ध अघोषित विद्युत कटौती, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के लाइसेंस के पंजीकरण एवं नवीनीकरण, कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर की समस्याओं के समाधान तथा श्रम विभाग के नियमों में विधायी परिवर्तन के संबंध में उचित मार्गदर्शन हेतु अधिकारियों के साथ व्यापारिक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें व्यापारी अपनी कोई भी समस्या समिति के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी के समक्ष रख सकेंगे।



 नगर के अन्य व्यापारिक संगठन से सहयोग एवं एकजुटता हेतु आये प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि आज के परिवेश में व्यापारियों को एकजुट रहना समय की मांग है। महामंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि आगामी 5 सितम्बर को दोपहर में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रदुम्न जी के सत्संग भवन पर वनविहार का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें उक्त संगठन के संरक्षक श्याम कृष्ण गोयल अपने सदस्यों के साथ ही पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष इकबाल अंसारी भी आमंत्रित रहेंगे। उक्त दिन इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जाएगी। अधिकारियों के साथ प्रस्तावित व्यापारिक बैठक समिति के साथ ही उक्त संगठन के  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। बैठक में युवा अध्यक्ष अविनाश सोनी, मिडिया प्रभारी अखिलेश सैनी, शौकत अली, गोपाल जी, आशुतोष सोनी, मुख्तार अहमद, जहीर इराकी, अनिल कुमार मद्धेशिया, कृष्ण कुमार गुप्ता, दुर्गेश कुमार, प्रदुम्न जी आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ सदस्य मुमताज अहमद ने आभार व्यक्त किया।