Breaking News

जेएनसीयू में अपशिष्ट प्रबंधन पर गोष्ठी का आयोजन





बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में      विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा-2024 का आयोजन  किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत परिसर में  रंगोली, लोकगीत, चित्रकला, वॉलपेंटिंग, साइकिल रैली, श्रमदान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को ‘अपशिष्ट प्रबन्धन और स्वच्छता’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

 मुख्य वक्ता डाॅ. छबिलाल ने उचित अपशिष्ट प्रबन्धन न होने से देश में होने वाली सामाजिक, आर्थिक समस्याओं और इसके स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है, जिसके समाधान के लिए समग्र रूप से देखने की आवश्यकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ. अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दिलीप कुमार मद्धेशिया रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. करुणेश दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, डॉ. प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ. रजनी चौबे, डॉ. अनुराधा राय आदि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।