Breaking News

नव नियुक्त शिक्षकों को वेतन जारी कराने के लिये बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बीएसए ने दिया शीघ्र जारी करने का आश्वासन

 



बलिया।।  मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा 12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षक साथियों के  साथ जिला संयोजक  राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बीएसए बलिया को निम्न समस्याओं के संबंध में मुलाकात कर पत्रक दिया गया–

 1- 12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षक साथियों के वेतन आदेश दो सत्यापन एवं  शपथ पत्र के आधार पर निर्गत किया जाए

2- पूर्व में हुए FLN प्रशिक्षण का बकाया प्रशिक्षण भत्ता भुगतान किया जाए

बीएसए बलिया द्वारा आश्वस्त किया गया  कि जल्द ही सत्यापन कार्य पूर्ण कराकर 12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों  का वेतन आदेश निर्गत कर दिया जाएगा।


बीएसए बलिया द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल को सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेज दिया गया है  जल्द ही बकाया प्रशिक्षण भत्ता का भुगतान कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर राजेश सिंह (अध्यक्ष बांसडीह), धर्मेंद्र कुमार गुप्ता (महामंत्री बांसडीह), अमित तिवारी (अध्यक्ष मनियर), अनिल सिंह (महामंत्री चिलकहर),शुभम प्रताप सिंह ( महामंत्री रेवती), महेंद्र राजपूत, सोनू गुप्ता, मो० अशफाक अंसारी, अमरेंद्र राणा,बबलू,प्रमोद , अंकुर ,चंदन एवं अन्य `12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षक साथी` उपस्थित रहे।