गाजे बाजे व अकीदत के साथ निकला बरावफ़ात का जुलुस
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया।। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के उपलक्ष्य में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बारावफात का जुलूस गांजे-बाजे और लाव लश्कर के साथ निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडे और तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते चल रहे थे।
कस्बे में स्थित मदरसा अरबिया खादेमुल इस्लाम एवं अली ग्रुप के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला। इस अवसर पर उक्त जुलूस के माध्यम से बच्चों ने समाज को अमन- चैन का पैगाम दिया।जुलूस रोशन शाह दाता के मजार से आरम्भ होकर पुरे कस्बे का भ्रमण कर पुनः अपने नियत स्थान पर पहुंचा।जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। जुलुस के दौरान पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश बाजार में स्टाल लगाकर ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक बटवाए।एडवोकेट शफीक अहमद एवं समाजसेवी इश्तेयाक अहमद ने क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम,उमेश पांडेय,सभासद मुंशी यादव,रियाजुद्दीन राईन,पप्पू कुरैशी,भोलू कुरैशी,नाजिर, सुलेमान,जाकिर अली,नासीर, कमालू,डा रमाशंकर,प्रहलाद सिंह, अरबाज,आयान इश्तेयाक सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग, यूवा एवं बच्चे जुलुस में शामिल रहे। इसके अलावा डिहवा, नरही, ताड़ीबड़ा गांव, पडरी, जमीन पड़सरा, खनवर, गोठाई, आदि गावो में भी ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान इलाकाई पुलिस प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में चक्रमण करती रहीं।