Breaking News

धूमधाम से की गयी देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा




रिपोर्ट -अखिलेश सैनी

रसड़ा (बलिया )।। रसड़ा क्षेत्र के नगर और गांवो में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजा  मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया । लोहे लकड़ी के काम करने वाले मोटर मैकेनिक घर में रखे लोहे के उपकरण ट्रैक्टर मिल मलिक सभी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ अपने उपकरणो की पूजा की। इसी क्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ  रसड़ा पर सुबह विश्वकर्मा पुराण का पाठ शुरू किया गया 3:00 बजे समापन के पश्चात हवन आरती किया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 



संतोष शर्मा उदय प्रताप शर्मा के पूर्ण समर्पण से  मंदिर की रंगाई पुताई का काम ध्रुव आर्ट द्वारा किया गया। वही शिवम रोड लाइट  के मालिक उमाशंकर व दिनेश पटेल हवन पूजा कर भगवान शिल्पी विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया। मंगल ट्रेडर्स उन्होंने भगवान शिल्पी का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर अखिलेश सोनकर (गुड्डू) ,मंगल जी शर्मा, लक्ष्मण राजभर,डॉ भुवनेश्वर विश्वकर्मा, हंस देव विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा, बच्चन शर्मा, शतरंजन शर्मा,इतियादि विश्वकर्मा बंधुओ ने सहभागिता दर्ज कराई।