नागरिक सुरक्षा कोर,लखनऊ प्रखण्ड इन्द्रा नगर में वार्डन को दिया गया सामान्य प्रशिक्षण
लखनऊ।। नागरिक सुरक्षा कोर,लखनऊ प्रखण्ड इन्द्रा नगर लखनऊ में सुनील यादव एवं राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रखण्ड इन्द्रा नगर में वार्डनो का सामान्य प्रशिक्षण बीबीडी, एकेडमी हर्ष विहार तकरोही लखनऊ मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में वार्डनो को सहायक उपनियंत्रक श्रीमती ममता रानी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण मे केoआरo पालo के अलावा दर्जनो वार्डन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।