Breaking News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ बीजेपी का धरना प्रदर्शन शुरू, बीजेपी नेता लगा रहे है प्रभारी पर गंभीर आरोप

  



बलिया।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वरुण ज्ञानेश के खिलाफ पूर्व से घोषित बीजेपी नेताओं का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस धरना प्रदर्शन मे बीजेपी के भाजपा  मंडल अध्यक्ष बेरुआरबारी प्रमोद सिंह।,मंडल अध्यक्ष बांसडीह प्रतुल कुमार ओझा, मंडल अध्यक्ष सहतवार,मंडल महामंत्री मनियर दीपू सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल है ।

बता दे कि डॉ वरुण ज्ञानेश का मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा विभिन्न शिकायतों को ध्यान मे रखते हुए बेरुआरबारी से स्थानांतरित कर दिया गया था। इस आदेश के खिलाफ डॉ वरुण ज्ञानेश ने माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश हासिल कर लिया और जिसके आधार पर सीएमओ बलिया ने पुनः बेरुआरबारी का प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही स्टे ऑर्डर के खिलाफ काउंटर भी दाखिल किया है। जिसमे डॉ वरुण ज्ञानेश द्वारा अपनी मूल तैनाती बेरुआरबारी बताने को असत्य बताते हुए कहा गया है कि डॉ वरुण ज्ञानेश ने अपनी मूल तैनाती के संबंध मे शपथ पत्र मे गलत बयानी की गयी है। हकीकत मे डॉ वरुण ज्ञानेश की मूल तैनाती सीएचसी खेजूरी पर है।





सीएमओ बलिया ने अपने काउंटर मे डॉ वरुण ज्ञानेश द्वारा अपनी पूर्व तैनाती स्थलों पर किये गये विवादों और उसके बाद तत्कालीन सीएमओ द्वारा की गयी कृत कार्यवाही के भी साक्ष्य को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। विभागीय कर्मियों से लेकर आमजन के बीच मे डॉ वरुण ज्ञानेश की छवि एक झगड़ालू की बनती जा रही है। बीजेपी नेताओं का अपनी ही सरकार मे धरना देना इस बात की पुष्टि करता है। अब देखना है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को कैसे सुलझाते है।