महिला का मंगलसूत्र छीन कर बाइकर्स हुए फरार, मुकदमा दर्ज, पुलिस खोजबीन मे लगी
श्रीमन तिवारी
बैरिया।थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव में शनिवार की शाम बदमाशों ने सरेराह विवाहिता का मंगलसूत्र आतंकित करके छीन लिए और फरार हो गए।पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर केस दर्ज कर ली है।पुलिस के अनुसार खुशबू सोनी पत्नी आशीष सोनी निवासी मधुबनी थाना बैरिया शनिवार को तिवारी के मिल्की अपने मायके आई हुई थी।जहां शाम को अपने बच्चों को चॉकलेट दिलाने के लिए गांव के एक दुकान पर जा रही थी।इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने आतंकित कर महिला की सोने का मंगलसूत्र छीनकर बाइक से फरार हो गए।जब तक महिला शोर मचाती बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।
घटना की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।वही विवाहिता के बताए हुलिया के अनुसार एक युवक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।लेकिन पूछताछ में व निर्दोष निकला,इसलिए उसे छोड़ दिया गया।इस संबंध में एसएचओ रामायण सिंह ने बताया की छिनौती का केस दर्ज कर ली गई है।मामले की छानबीन की जा रही है,जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।