Breaking News

चालक को आयी झपकी मे पलटी ट्रक, खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

बलिया रसड़ा : रसड़ा-बलिया मार्ग के माधोपुर चीनी मिल के समीप मंगलवार की भोर में लगभग 5 बजे ट्रक चालक की झपकी से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई पलट जाने से चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन खलासी छोटू पुत्र सुलम राम निवासी औरंगाबाद बिहार की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक में लदा लोहा ट्रक केबिन को चीरते हुए खलासी के पास आ जाने से पुलिस को शव निकालने के लिए काफी मशक्त उठानी पड़ी और अंत में कटर से काटकर शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई। 

जानकारी के अनुसार ट्रक पर लौह सामग्री लादकर चालक व खलासी बलिया से रसड़ा की तरफ आ रहा थे कि माधोपुर के समीप चालक को अचानक झपकी आ जाने से वह ट्रक से नियंत्रण खो दिया। नतीजा ट्रक सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गया। इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की भनक लगते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े और इसकी सूचना पुलिस  को दी गई।