Breaking News

सेवानिवृत्त सूबेदार ने अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर गरीबों मे बांटे साड़ी व अंगवस्त्रम




अखिलेश सैनी 

रसड़ा बलिया।। चिलकहर विकासखंड खलीलपुर गांव में आर्मी के सेवानिवृत्ति सबेदार की धर्मपत्नी स्व मन्सा देवी की पहली पुण्यतिथि पर गरीब असहाय महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को अंग वस्त्र वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि खलीलपुर गांव के पूर्व प्रधान गौरी शंकर सिंह ने  श्रद्धांजलि सभा में आर्मी के सेवानिवृत्ति सूबेदार लल्लन शर्मा की धर्मपत्नी मन्सा देवी श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लल्लन शर्मा सूबेदार होकर गांव पहुंचते थे। गांव के लोगों को मिलना जुलना और गरीबों के बराबर मदद करते चले आ रहे थे,उनकी आत्मा में उनकी पत्नी मन्सा देवी बराबर बनी रहती। उन्हीं की प्रेरणा से स्व मन्सा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब  महिलाओं को साड़ियां तथा अन्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 


इस मौके पर आर्मी के सेवानिवृत सूबेदार लल्लन शर्मा ने उपस्थित लोगों के बीच यह प्रतिज्ञा लिया कि आने वाले अपनी धर्मपत्नी स्व मन्सा देवी की पुण्यतिथि पर बराबर गरीबों सहयोग मिलता रहेगा। ऐसे ही हमारे लिए गरीब असहाय लोगों के लिए बराबर दरवाजा खुला रहेगा। मैं उनके साथ बराबर कंधे से कंधा मिलाकर और मदद कर चलने के लिए प्रयत्न करता रहूंगा। कहा कि मैं अपनी धर्मपत्नी की पुण्यतिथि पर मैं गरीबों के बीच वादा करता हूं। इस मौके पर उनकी पुत्री राधा शर्मा, पुत्र रूप प्रताप शर्मा ,ने भी महिलाओं को साड़ी,और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के व प्रदेश अध्यक्ष मारकंडे शर्मा, विजय बहादुर सिंह, राम अवध सिंह, प्रदुम्न जी, प्रभुनाथ पांडे, दयाशंकर शर्मा, बब्बन शर्मा, चंदन शर्मा, आदि लोगलोग मौजूद रहे।


निर्भीक पत्रकारिता के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके सहयोग कीजिये.........