Breaking News

बारिश से रामलीला कमेटी के माथे पर आयी शिकन, मैदान से पानी निकालने के लिये लगाया पंपिंग सेट





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। गुरूवार से रुक रुक कर हो रही बारिश ने रामलीला समिति के पदाधिकारियों के माथे पर बल डाल दिया है। रात में हुई तेज बारिश से रामलीला आयोजन स्थल पर जल जमाव हो गया है। मैदान से पानी निकालने के लिए आयोजक पंपिंग सेट का सहारा ले रहे हैं। आयोजन स्थल पर मंगलवार को भूमि पुजन, ध्वज स्थापन के साथ ही पंडाल और मंच निर्माण का कार्य आरम्भ हो गया है।

           सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कालेज के मैदान में 3 अक्तूबर से आरम्भ होने वाले एतिहासिक रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरु हो गई है किन्तु गुरूवार से भगवान इंद्र ने अपनी लीला दिखाना शुरु कर दिया है। बारिश के चलते जनता इंटर कालेज के मैदान में पानी भर गया है, मैदान से पानी को बाहर निकालने के लिए रामलीला समिति के रामायण ठाकुर, गणपति गोड, सुनील गुप्ता, क्रांति यादव सहित अन्य पदाधिकारी सुबह से ही जुट गए हैं और पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। जनता इंटर कालेज में आयोजित होने वाले रामलीला को देखने के लिए नगर क्षेत्र के आलावा पड़री, परशुरामपुर, भिटूकुना, रेकुआ, कोदई, सोनापाली, खेमपुर,पांडेयपुर, ढेकवारी,कोठिया सहित एक दर्जन से अधिक गावो के तीन हजार से अधिक लोग एकत्रित होते हैं।