Breaking News

डॉक्टर्स से बातचीत के लिये ममता बनर्जी हुई राजी



कोलकाता।।  डॉक्टरों के आंदोलन के आगे बैक फुट पर आई ममता बनर्जी का पब्लिक के बीच हो रही सरकार और अपनी किरकिरी को बचाने और जनता की निगाह में चढ़ने को अब नया पैंतरा


खुद को शेरनी बताने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब बिल्ली बनते हुए बोली में इस्तीफा देने को तैयार---


ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टर के साथ बातचीत को तकरीबन 2 घंटे बैठी रही ममता बनर्जी ने लाइव प्रसारण की मंजूर नहीं की बात


बातचीत फेल होने का ठीकरा डाक्टरों पर फोड़ते हुए ममता बनर्जी प्रेसवार्ता में बोली मैंने बातचीत के लिए डॉक्टरों का 2 घंटे किया इंतजार 


34 दिनों से आंदोलन कर रहे डॉक्टरों की पांच मांगों के अलावा एक मुख्य डिमांड यह थी कि बातचीत के लिए बैठक नबन्ना में की जाए और इसका लाइव प्रसारण किया जाए।