Breaking News

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा

 




बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने सी, डी व ई श्रेणी पाये विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि अपने विभागीय पोर्टल को प्रतिदिन समीक्षा करते रहें और कार्यों की प्रगति पर ध्यान दें। किसी भी हाल में आपके कार्य की वजह से जिले की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए, अन्यथा जवाबदेही तय कर कार्यवाई की जाएगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों का समाधान पूरी गंभीरता से कराना सुनिश्चित कराएं, ताकि उस शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को उच्चाधिकारी के यहां नहीं दौड़ना पड़े। ऐसा संज्ञान में आया तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। पेंशन आवेदन के प्रकरण अनावश्यक लम्बित नहीं रहे। यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस की शिकायत की निस्तारण आख्या जिला स्तरीय अधिकारी अवलोकन करके ही निस्तारित करें। गुणवत्तापरक निस्तारण होगा तो जिले की रैंकिंग भी स्वतः अच्छी हो जाएगी। जल निगम, पर्यटन विभाग, लोनिवि, उद्योग विभाग, समाज कल्याण अधिकारी के अधिकारी को भी गे्रडिंग सुधार की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।