Breaking News

भ्रष्टाचार मे डूबी नगर पंचायत नगरा : सभासदों ने बैठक कर किया धरना देने का निर्णय

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। नगर पंचायत नगरा में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए पैसे का बंदरबांट के कारण विकास कार्य न होने से असंतुष्ट सभासदों ने एक बैठक कर धरना देने का निर्णय लिया। इसके बाद सभासदों ने 23 सितंबर को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लेते हुए एसडीएम रसड़ा और नगर पंचायत के लिपिक को चेतावनी पत्र सौंपा।

         बैठक में सभासदों ने कहा कि हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है किन्तु नगर पंचायत में हम लोगो की कोई सुनवाई नहीं होती है।अधिशासी अधिकारी दफ्तर से नदारद रहते हैं और अध्यक्ष बातो को सुनती नही है। हम लोग अपनी पीड़ा किससे कहे। नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं, सरकार द्वारा पैसा भेजने के बाद भी विकास कार्य ठप पड़े हैं। सभासदो ने 23 सितंबर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया तथा अध्यक्ष व ईओ को सम्बोधित पत्र नगर पंचायत के लिपिक रविश कुमार को सौंपा। इसके बाद रसड़ा तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। बैठक में सभासद लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, रियाजउद्दीन, लाल बहादुर यादव उर्फ मुंशी, राहुल राव, राजेश पांडेय,संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र सोनी, पप्पू कुरैशी, गिरेश गोड आदि सभासद एवं उनके प्रतिनिधि शामिल रहें।