Breaking News

सीमेंट मे मिलावट के प्रति ग्राहकों को किया जागरूक

 


रिपोर्ट अखिलेश सैनी 

रसड़ा  (बलिया )।। सीमेंट में मिलावटखोरी की शिकायतों को दूर करने व दुकानदारों व ग्राहकों में विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से शनिवार को प्रिज्म सीमेंट कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा रसड़ा में सीमेंट में मिलावट व उसकी गुणवत्ता के प्रति दुकानदारों एवं आम जन को इसके प्रतित जागरूक करने का कार्य किया गया। प्रिज्म सीमेंट कंपनी के बलिया व मउ जनपद का कार्य देखने वाले सीएफए प्रवीण कुमार ने दुकानदारों व आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि बिना जानकारी मिलावट का सीमेंट प्रयोग कर घर आदि बना लेने के बाद हमेशा उसके धराशायी होने का खतरा बना रहता है। यदि सीमेंट की गुणवत्ता देखकर व उसकी वास्तविक पहचान देखकर सीमेंट खरीदा जाय तो इस प्रकार की फ्राड से बचा जा सकता है। उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों का आह्वान किया कि यदि कोई दुकानदार जानबूझ कर मिलवाट का सीमेंट विक्रय करता है तो जानकारी उपलब्ध कराएं उसके विरूद्ध विधि के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।