Breaking News

एग्रिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा कृषि फार्म पर मत्स्य अंगुलिकाओ को तालाब में छोड़ने के बाद किया गया वृक्षारोपण






डा सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

बलिया।।आज श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  बलिया के कृषि फार्म पर अवस्थित मछली पालन तालाब जिसका क्षेत्रफल 60 ×220 फिट है मे कृषि फार्म प्रभारी डॉ. कौशल पांडेय,  कृषि संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह,  विभागाध्यक्ष, मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन, प्रोफेसर बृजेश सिंह, विभागाध्यक्ष आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, डॉ. मुनेन्द्र पाल, विभागाध्यक्ष, भूमि संरक्षण,  डॉ. संजीत सिंह, विभागाध्यक्ष. कृषि कीट विज्ञान विभाग के उपस्थिति  में रोहू, ग्रास कार्प तथा कामन कार्प प्रजाति की मत्स्य अंगुलिकाओ को तालाब में छोड़ा गया तथा फार्म पर उसके पश्चात पौध रोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र तेज वर्षा के कारण  आनलाइन जुड़कर मार्गदर्शन किए और डॉ.  कौशल पांडेय के कार्यों की सराहना की।