Breaking News

सनबीम स्कूल बलिया में मिला विद्यार्थियों को उच्च शैक्षिक अध्ययन व रोजगार के टिप्स

 




बलिया।। अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल शिक्षा जगत में अपनी कार्यविधियों के लिए सदैव चर्चा का केंद्र बना रहा रहता है।विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने  के लिए सभी संभव प्रयत्न करता रहता है।

इसी क्रम में दिनांक 3 सितंबर 2024 को विद्यालय प्रांगण में  करियर फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले में देशभर के कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज क्रमशः पारुल यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, एल पी यू,चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, गीतम यूनिवर्सिटी, फिट जी ई स्कूल, एस पी जैन ग्लोबल, बी आर डी एस, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी, जीनियट, बेनेट यूनिवर्सिटी, क्वांटम यूनिवर्सिटी आदि के विशेषज्ञ एवम करियर सलाहकार उपस्थित थे। 


इस दौरान बेनेट यूनिवर्सिटी  तथा क्वांटम यूनिवर्सिटी द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए *नए युग और उभरते करियर विकल्प* तथा  *इंटरडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड पैशन प्रोग्राम* विषय पर वर्कशॉप भी आयोजित किया गया था, जिसमे विद्यार्थियो के कई समस्याओं को सुलझाया गया।

विद्यार्थियों। के हित में आयोजित इस करियर फेयर में जिले के सूर्यबदन विद्यापीठ,बसंतपुर, पीएम श्री जेएनवी,सिहंचवर, जीआईसी बलिया,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर,सनबीम स्कूल मऊ, सेंट जेवियर्स धरहरा,बलिया तथा महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थी उपस्थित थे।





विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन प्रातः 10 बजे विद्यालय के सचिव श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण वंदना पर नृत्य तथा संगीत  प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने सभी यूनिवर्सिटीज से आए एक्सपर्ट्स का पुष्पगुच्छ एवम स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। मेले में आए  विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आए करियर एक्सपर्ट्स और काउंसलर्स ने विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा, इच्छा,उचित कार्यक्षेत्र के निमित्त सुझाव एवम जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को करियर मेले का अर्थ समझाते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में उन्हें इस अवसर का सदुपयोग करना है। श्री सिंह ने कहा कि कक्षा 12 में आते ही विद्यार्थियों को सबसे अधिक भविष्य की चिंता सताने लगती है और सम्पूर्ण जानकारी के अभाव में विद्यार्थी गलत कार्यक्षेत्र चुन लेते है और पछताते हैं।ऐसे में इस तरह का मेला विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी एकत्रित करने और अपने भविष्य हेतु  विषय चुनाव में शोध करने हेतु सहायता करेगा।


कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के काउंसलर श्री निखिल राय द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी,विद्यालय डीन श्रीमती शहर बानो, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीतू पाण्डेय आदि का योगदान सराहनीय रहा।