Breaking News

शारदीय नवरात्र में रामलीला महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोरों पर

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।।सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा हर साल की भाति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में रामलीला महोत्सव आयोजन की तैयारिया शुरु हो गई है। ग्यारह दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्तुबर को होगा। रामलीला समिति के पदाधिकारी राजेश गुप्ता, रामायण ठाकुर, हरेराम गुप्ता ने बताया कि रामलीला महोत्सव के लिए 24 सितंबर को जनता इंटर कालेज के खेल प्रांगण मे ध्वज पूजन कर मंच निर्माण का कार्य आरम्भ होगा। तीन अक्तुबर को श्रीराम परिवार, राधाकृष्ण, पार्वती शंकर,हनुमान की सुसज्जित झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। गौरतलब है कि नगरा में आयोजित रामलीला महोत्सव को देखने के लिए दूर दराज के दर्जनों गांवों के पुरुष महिलाए भारी संख्या में जुटते है। समिति के तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से वालेंटियर की तैनाती के साथ ही महिला पुरुष दर्शकों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था, अतिथि दीर्घा, पीने के पानी आदि की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाता हैं। बताया कि बारिश को देखते हुए इस वर्ष वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है।