Breaking News

पत्रकारों को सुरक्षा के संबंध मे यूपी पुलिस मुखिया हुए सख्त, सभी कप्तानों को भेजा आदेश



लखनऊ।।पत्रकारों की समस्या के निराकरण हेतु डीजीपी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों / पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर इसके लिये नोडल अधिकारी बनाने का आदेश दिया है। डीजीपी ने यह पत्र प्रदेश मे पत्रकारों व उनके परिजनों पर बिना जांच के दर्ज होने वाले मुक़दमों की शिकायत लगातार मिलने के बाद भेजा है।

इसके लिये निम्न फॉर्मेट पर जानकारियां जोनल आईजी के माध्यम से भेजी जानी है ----