Breaking News

प्रशिक्षण रत फार्मासिस्ट को आदर्श सेवा भावना के साथ करनी चाहिये मरीजों की सेवा : शिवेंद्र बहादुर

 



रिपोर्ट -अखिलेश सैनी 

रसड़ा बलिया : चिकित्सा व्यवसाय नहीं अपितु मानवता की सेवा का परम आदर्श माध्यम है। इसी आदर्श सेवा भावना के साथ प्रशिक्षणरत फार्मासिस्ट प्रशिक्षणार्थियों को मरीजों की सेवा भावना का संकल्प लेना चाहिए। बाबा रामदल सूरजदेव फार्मेसीc कालेज पकवाइनार-रसड़ा में आयोजित खेल-कूद, विज्ञान प्रदर्शनी सहित अन्य प्रतियोगिताआें में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करने वाले फार्मासिस्ट के प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं।

 इसके पूर्व उन्होंने संस्थान के प्राचार्य श्रीनिवास पांडेय सहित आशुतोष सिंह, अरविंद कुमार सिंह के साथ प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण सहित अन्य प्रदर्शनी व विभिन्न प्रतियोगिताआें में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का हौसला आफजाई किया। शिवेंद्र बहादुर सिंह ने खेल-कूद, विज्ञान प्रदर्शनी सहित पोस्टर प्रेजटेशन आदि में शानदार जौहर व मेधा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी रोहित सिंह, पल्लवी सिंह, नेहा सिंह, आेंकार यादव, सूर्यजीत कन्नौजिया, रिया सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मान से नवाजा। इस मौके पर शिक्षक अनुप कुमार, प्रीति मौर्या, राजाराम, नूरजहां, अंकित यादव, नितेश सिंह आदि ने भी प्रतिभागियों का हौसला आफजाई किया।