Breaking News

पूर्व सैनिकों ने बाढ़ पीड़ितों मे बांटी राहत सामग्री



 बैरिया बलिया।। बैरिया क्षेत्र के चांदपुर दियर में बलिया जनपद के पूर्व सैनिकों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को 24 तारीख को दोपहर का भोजन एवं पानी 650 लोगो को वितरण किया गया । पुर्व सैनिक संगठन  के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि जिले के समस्त ब्लाक के पूर्व सैनिको  ने जब जब प्राकृतिक आपदा आई है तब तब  हमारे पूर्व सैनिक आते हैं और निः स्वार्थ रूप से राहत व बचाव कार्य मे लग जाते है। हम पूर्व सैनिकों का नारा है कि सीमा से समाज तक ज़ब भी आपदा या संकट अता है, पूर्व सैनिक तन मन धन से लग जाते है।

बाढ़ पीड़ितों मे राहत सामग्री वितरण करने के बाद चिलकहर ब्लॉक के अध्यक्ष महात्मा सिंह ने कहा कि हमारे जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह का कहना है कि जब-जब जिले पर आपदा पड़ी है जिलाधिकारी महोदय द्वारा हमारे संगठन को बुलाया जाता है और जो भी निर्देश मिलता है, उसके अनुसार हम लोग लग जाते है । 



इस मौके पर जिलाअध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह गुड्डू ,सचिव दयानंद पांडेय,चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष महात्मा सिंह ,अखिलेश सिंह रामाज्ञा यादव,गड़वार ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा,अनिल कुमार पाठक,रामाशीष चौधरी उपस्थित रहे।






विशेष सहयोग सत्यनरायन सिंह,अंगद सिंह ,रामकुमार यादव,कौशल सिंह दिलीप कुमार सिंह,हरिहर यादव, दुर्जनपुर प्रधान प्रतिनिधि व पुर्व सैनिक धीरेन्दर सिंह संतोष सिंह, रामप्रवेश सिंह,कमर्श्वर यादव,घूरा यादव के साथ जिले के प्रमुख रूप से सभी पुर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिये नीचे दिये क्यू आर कोड को स्कैन करके  कीजिये.........