अतिक्रमण के खिलाफ बैरिया नगर पंचायत मे चला अभियान, एनएच की दोनों पटरियों को कराया गया खाली
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।नगर पंचायत बैरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सोमवार को बैरिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।सबसे पहले एनएच 31 के दोनों पटरियों को नगर पंचायत के मजदूरों व जेसीबी से अस्थाई अवैध निर्माण को हटाया गया।एनएच 31 के बाद यह अभियान बैरिया सुरेमनपुर मार्ग पर भी चलाया गया।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि तीन दिन पूर्व सभी को नोटिस दिया गया था,कि अवैध अतिक्रमण अपने आप हटा लें।ध्वनि विस्तारक से माध्यम से प्रचार भी कराया गया था,साथ ही सीमांकन कर चूना भी गिराया गया था।बावजूद इसके अतिक्रमण नही हटा।जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मजदूर व जेसीबी से अतिक्रमण हटवाना पड़ा।अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।अतिक्रमण हटाने वालों में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम के अलावा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी बैरिया के चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह व भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।