वर्मा सर नेम की महिला सिपाहियों से रेप और ब्लैकमेल करता था फर्जी सिपाही,अब चढ़ गया असली सिपाहियों के हत्थे
बरेली।।यूपी पुलिस की करीब दर्जन पर महिला सिपाहियों को मोहब्बत, शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले एक फर्जी सिपाही को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक पांच महिलाओं के नाम सामने आए हैं। जिन महिला सिपाहियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने करीब दर्जन भर महिला सिपाहियों का यौन शोषण किया। उनके फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया और उन्हें ब्लैकमेल किया। आरोपी वर्मा सरनेम की महिला सिपाहियों को ही अपने जाल में फांसता था।
इसका नाम राजन वर्मा है और यह 8वीं पास है।खुद को यूपी पुलिस में सिपाही बताता है, लेकिन है नहीं।इसने शादी का झांसा देकर यूपी पुलिस की कई महिला कांस्टेबलों से रेप किया, उनसे रुपए ठगे और भाग निकला। आज बरेली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बरेली में भी रेप के मुकदमे दर्ज हैं। ये सिर्फ उन्हीं महिला कांस्टेबलों को टारगेट करता था, जिनका सरनेम 'वर्मा' होता है। पहले दोस्ती, फिर प्यार, फिर शादी का झांसा और आखिर में रुपए लेकर फरार। राजन वर्मा लखीमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।