Breaking News

बाढ़ प्रभावित लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 




 आवश्यक दवाओं,क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर का किया गया वितरण

बलिया।। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज जनपद-बलिया की संचारी रोग नियन्त्रण की मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जरूरतमंदों एवं बाढ़ प्रभावित करीब 70 लोगों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक दवाओं,क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया।

                     प्रभावित क्षेत्रों में जनमानस को संक्रामक/संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। संचारी टीम द्वारा कोटवॉ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गाँव- दुबे छपरा, पाण्डेयपुर, जगदेवा व टेंगरहीं और मुरली छपरा ब्लाक के चॉद दियर का भ्रमण किया गया एवं पीडितों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी गई।

                        संचारी टीम के नोडल अधिकारी डॉ० अभिषेक मिश्रा के पर्यवेक्षण में मेडिकल टीम में जिला चिकित्सालय बलिया के चिकित्सक डॉ० अफजल अहमद, शैलेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष राय, सुरेश्वर पाठक व अरविन्द कुमार सिंह आदि सम्मिलित रहे।