Breaking News

तीन दिन रखें व्यवस्था चाकचौबंद, निरीक्षण के बाद...... : सीएमएस महिला अस्पताल बलिया

 



बलिया।। जनपद के जिला महिला अस्पताल मे व्यवस्थाये कितनी चाक चौबंद है, इसका खुलासा सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा के वायरल ऑडियो से स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है। जिस तरह से जिला अस्पताल मे चिकित्सक बाहर की दवा लिखने से बाज नहीं आ रहे है, उसी तरह महिला अस्पताल के चिकित्सक भी न सिर्फ बाहर की दवा लिखती है बल्कि सरकारी अस्पताल मे भर्ती मरीजों को भी अपने अपने अपने नर्सिंग होम्स मे भेजनें का भी काम करती है। अगर अस्पताल की बीएसटी मे दर्ज मरीज बिना डिलीवरी हुए कैसे चला गया, उसका नाम पता क्या था? और महिला चिकित्सको के द्वारा संचालित नर्सिंग होम्स मे हुई डिलीवरी मे मरीज का नाम और पता का मिलान करा दिया जाय तो यह भंडाफोड़ हो जायेगा।

बाहर की दवा लिखना आम बात है, अगर ऑपरेशन होता है तो ऑपरेशन मे लगने वाला सारा सामान भी मरीज के परिजनों को ही लाना पड़ता है। महिला आयोग की नव नियुक्त सदस्य व बलिया निवासिनी श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने ज़ब उपरोक्त बातें सीएमएस सुमिता सिन्हा से कही और अस्पताल का निरीक्षण करने की बात कही तो सीएमएस सतर्क हो गयी और ऑडियो सन्देश भेजकर अपने अधीनस्थ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को तीन दिनों तक व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश जारी किया है। अब यह वायरल हो गया है, जिससे अस्पताल की पोल खुल गयी है। अब देखना है कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। बता दे डॉ सुमिता सिन्हा लगभग 10 सालों से और इनका बाबू लगभग 8 सालों से यही जमे हुए है, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाये चरमरा गयी है।