Breaking News

सेवानिवृत्त अध्यापक का पैसा उच्चकों ने उड़ाया



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। कस्बे के नगरा रसड़ा मार्ग पर थाने के ठीक सामने स्थित स्टेट बैंक की शाखा से चालीस हजार रूपए निकाल कर बाहर निकले सेवानिवृत अध्यापक के झोले पर ब्लेड मारकर उच्चको ने रुपए उड़ा दिया। रुपए गायब होने की जानकारी होते ही पीड़ित ने बैंक के शाखा प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी।

          थाना क्षेत्र के भीमपुरा न दो निवासी सेवा निवृत अध्यापक श्रीराम यादव भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से गुरूवार को चालीस हजार रुपए निकाल कर झोले में रख लिए और घर जानें के लिए बैंक से बाहर निकल कर कुछ कदम ही आगे बढ़े होंगे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे उच्चकाे ने झोले पर ब्लेड मारकर रुपए उड़ा दिया। पीड़ित जब कटा झोला और  झोले में रुपया न देख पीड़ित के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत रुपए गायब होने की सूचना शाखा प्रबंधक एवं पुलिस को दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस आसपास व बैक की सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। समाचार भेजे जानें तक पुलिस मुक़दमा पंजीकृत नही की थी किन्तु उच्चकों की तलाश में लगी है।