Breaking News

स्वर्ण व्यवसायी ने शिव मंदिर को समर्पित किया 10 फूट ऊंचा जर्मन सिल्वर से निर्मित त्रिशूल



रिपोर्ट-अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। नगर के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी गणेश जी वर्मा व नवरत्न जी वर्मा ने संयुक्त रूप से रसड़ा स्टेशन रोड, शिवम् गली, शंकर राम का पोखरा स्थित शंकर जी के मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ त्रिशूल अर्पित किया है। 10 फुट ऊँचा जर्मन सिल्वर से निर्मित त्रिशूल रसड़ा स्वर्ण व्यापारी गणेश जी (आर. जी. एन .परिवार) ने रसड़ा शिवम् गली स्थित शिव मंदिर को समर्पित किया है।  विशेष वार्ता के दौरान व्यापारी गणेश जी वर्मा ने बताया कि व्यापार के साथ -साथ धार्मिक कार्य व धार्मिक यात्रा करना जीवन का प्रमुख उद्देश्य रहा है। कहा कि

 तुलसी पंछी के पिए घटे न सरिता नीर, 

धरम किए धन न घटे  सहाय करे रघुवीर।।

 मतलब नदियों का जल दूसरों की प्यास बुझाने के लिए होता है, किसी के पानी पी लेने से नदी का जल कम नहीं हो जाता है, यदि सरिता का नीर पक्षी पी ले तो वो कभी नहीं घटता वैसे ही धार्मिक कार्यों में खर्च किया गया धन कभी नहीं घटता बल्कि स्वयं प्रभु उसके बदले कई गुना लौटा देते हैं।

वहीं फर्म आर. जी. एन . परिवार के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के संरक्षक सुरेशचंद जायसवाल ने कहा कि स्वर्ण व्यापारी गणेश जी व नवरत्न जी के धार्मिक कार्य वास्तव में प्रशंसनीय है। हिंदू समाज के लोगों को गणेश जी के धार्मिक कार्यों  से सीख लेनी चाहिए। समाज के संपन्न लोगों को आगे आकर धार्मिक कार्यों में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए, इस मौक़े पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जी सोनी, अमित गुप्ता, बल्लू जी सोनी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहें।