बलिया एसपी कार्यालय पर हंगामा करने वाले आदित्य राजभर समेत 104 के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत, 44 हुए गिरफ्तार
बलिया।। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वाराणसी से आकर हंगामा करने वाले आदित्य राजभर को यह कृत्य बहुत ही भारी पड़ गया है। बता दे कि आदित्य राजभर अपने आपको कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का रिश्तेदार बताते है।बलिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे हंगामा करने वाले आदित्य राजभर समेत 44 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धक्का मुक्की करने, गाली गलौज करने आदि के लिये कुल 104 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही एक बीएमडब्ल्यू कार समेत दो चार पहिया वाहन सीज भी किया है। वहीं, सभी 44 नामजद को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 191(2), 121(1), 132, 352, 221, 223क, 224 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।
बलिया SP कार्यालय पर हंगामा करने वाले इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
44 नामजद में 20 बलिया के है अभियुक्त, शेष वाराणसी, गाजीपुर व मऊ के
आलोक कुमार पुत्र स्व राधेश्याम निवासी ग्राम अविसहन थाना -कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
रौशन कुमार राम पुत्र रामजी राम निवासी ग्राम बेमुआ थाना सुहवल गाजीपुर
सूरज कुमार पुत्र मन राजभर निवासी ग्राम नरायणपुर थाना-बांसडीह बलिया
शौर्य उपाध्याय पुत्र सितान्शु उपाध्याय निवासी बडी गैबी थाना-वरूणा वाराणसी
रवि राजभर पुत्र लवटू राजभर निवासी ग्राम सुरहुरपुर थाना सादियाबाद गाजीपुर
अजय राजभर पुत्र सुचित राजभर निवासी ग्राम बियरा थाना बिरनो गाजीपुर
शुभम कुमार राम उर्फ विशाल पुत्र राजेश कुमार राम निवासी ग्राम कचनार थाना राजातालाब वाराणसी
सत्य राजभर पुत्र तिरसू राजभर निवासी शादियाबाद थाना शादियाबाद गाजीपुर
विनय कुमार पुत्र जय प्रकाश राजभर निवासी ग्राम व थाना सिकन्दरपुर बलिया
नितेश कुमार राजभर पुत्र संतोष राजभर निवासी ग्राम कठौरा थाना सिकन्दरपुर बलिया
सवरु पुत्र रामराज निवासी ग्राम मठिया लिलकर थाना सिकन्दरपुर बलिया
आदित्य राजभर पुत्र धर्मेन्द्र राजभर निवासी पटुआपुरा सुन्दरपुर कैंसर अस्पताल के पास थाना चितईपुर वाराणसी
सुनील राजभर पुत्र नन्द लाल राजभर निवासी ग्राम चौरी थाना गड़वार बलिया
निरंजन राजभर पुत्र मोती लाल निवासी वार्ड नंबर- 8 इन्द्रानगर थाना चितईपुर वाराणसी
करन कुमार पुत्र लल्लू राजभर निवासी जवाहर नगर थाना चितबड़ागांव बलिया
दिलीप कुमार पुत्र सन्तोष राजभर निवासी इन्दिरा नगर थाना चितबड़ागांव बलिया
दीपू राजभर पुत्र अशोक निवासी इन्दिरा नगर थाना चितबड़ा गांव बलिया
आदित्य राजभर पुत्र दीनानाथ निवासी बड़ागांव थाना दुल्हापुर गाजीपुर
विशाल राजभर पुत्र नन्दू राजभर निवासी बड़ागांव थाना दुल्हापुर गाजीपुर
अजय राजभर पुत्र गुलाब निवासी रोहिनिया थाना-रोहिनिया वाराणसी
हिमांशू पुत्र कैलाश कुमार राजभर निवासी लहरतारा थाना मड़ुआडीह वरूणा वाराणसी
रमेश राजभर पुत्र यमराज निवासी लिलकर मठिया थाना सिकन्दरपुर बलिया
अनुज राजभर पुत्र कन्हैया राजभर निवासी खुशीपुर औढ़ थाना रोहिनिया वाराणसी
पवन राम पुत्र किशोरी प्रसाद निवासी सरसवा थाना शिवपुर वरूणा वाराणसी
विक्रान्त राजभर पुत्र उमेश राजभर निवासी ग्राम व थाना खेजुरी बलिया
आनन्द कुमार पुत्र हरिवंश निवासी खरगीपुर थाना चौबेपुर वरूणा वाराणसी
बृजेश राजभर पुत्र बुद्धिराम निवासी लहरतारा थाना मड़ुवाडीह वरूणा वाराणसी
प्रवीण पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी सराय गोविन्द थाना शादियाबाद गाजीपुर
दीपक राजभर पुत्र दलीपन निवासी डाडीचक थाना कासिमाबाद गाजीपुर
विजय शंकर पुत्र मानिक चन्द राजभर निवासी लखनापार थाना सिकन्दरपुर बलिया
लक्षमण राजभर पुत्र भोला निवासी ज्ञानपुर छावनी थाना नोनहरा गाजीपुर
मन्नू राजभर पुत्र चन्द्रिका राजभर निवासी ज्ञानपुर छावनी थाना नोनहरा गाजीपुर
धर्मेन्द्र राजभर पुत्र चौथी राजभर निवासी ग्राम महुआर थाना कोपागंज जनपद मऊ
जयप्रकाश भारती पुत्र राम जियावन निवासी शीतलदवनी थाना बांसडीह रोड बलिया
आकाश राजभर पुत्र जय प्रकाश निवासी लखनापार थाना सिकन्दरपुर बलिया
देवबाबू पुत्र हरेन्द्र निवासी बसन्तपुर थाना सुखपुरा बलिया
अविनाश राजभर पुत्र रविन्द राजभर निवासी चांदपुर थाना मधुबन जिला मऊ
सतिराम पुत्र शिवजी राजभर निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह बलिया
पंकज राजभर पुत्र मुन्नी लाल निवासी नरायनपुर थाना बांसडीह बलिया
40 धनन्जय कुमार पुत्र स्व लल्लन निवासी रतसड़ कला थाना गड़वार जनपद बलिया
विशाल राजभर पुत्र महातम निवासी ग्राम महुआर थाना कोपागंज जनपद मऊ
42.सोनू कुमार भारद्वाज पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम हरिपुर लाला का छपरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया
बन्टी कुमार राजभर पुत्र रामकुमार निवासी हरिपुर लाला के छपरा थाना सुखपुरा बलिया
सत्यम भर पुत्र मुन्ना राजभर निवासी ग्राम लीलकर मठिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
अन्य 60 व्यक्ति नाम पता अज्ञात