Breaking News

पिछले साल की स्वर्ण पदक विजेता टीम के प्रशिक्षक नीरज राय का बढ़ा कद, इस साल बने अंडर 17 बालक बॉलीबाल टीम के चयनकर्ता



बलिया।। पिछले साल 67वी विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता मे  अंडर 17 बालक बॉलीबाल का स्वर्ण पदक जितने वाली टीम का इस बार कद बढ़ गया है। पिछले साल के प्रशिक्षक नीरज राय इस साल इस टीम के प्रदेश चयनकर्ता बन गये है।68वीं विद्यालयी प्रतियोगिता में जनपद के नीरज राय प्रदेश स्तरीय वालीबाल टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे। सूच्य हो कि नीरज राय विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर प्रधानाध्यापक हैं, तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक का भी उतरदायित्व निभाते हैं। बरेली में 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में नीरज राय को अंडर 17 बालक टीम का चयनकर्ता बनाया गया है। गत वर्ष आयोजित 67वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में भी नीरज चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके हैं।


सूच्य हो कि नीरज राय गत वर्ष श्रीनगर में आयोजित 67वी राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की अंडर 17 बालक वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षक थे। इसके अलावा गत वर्ष भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश बालक वॉलीबाल टीम के सहायक प्रशिक्षक की भूमिका भी निभा चुके हैं। सूबे की वॉलीबाल टीम का चयनकर्ता बनाए जाने पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, करिश्मा वार्ष्णेव, अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, अम्बरीष तिवारी, रमेश राय, रमन श्रीवास्तव, अनूप राय, अजीत सिंह, करिश्मा वैष्णव, शिवम राय, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद इरफान, विनय राय, होसिला यादव, राजेश राय, अभिषेक तिवारी, अवनीश राय, संजय पांडेय, सत्यजीत राय, कमलेश सिंह, आदि ने बधाई दी।