Breaking News

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस" पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, एनसीसी के कैडेट्स ने दिया 25 यूनिट खून

 




डा सुनील कुमार ओझा 

बलिया।। शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को "राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस" पर रक्तदान शिविर का आयोजन 90 यू0पी0 बटालियन, एन0सी0सी बलिया द्वारा किया गया। ले0कर्नल राकेश सिंह पुनिया की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टी0डी0 कॉलेज, कुँवर सिंह महाविद्यालय के कैडेटों ने भाग लिया। जिला अस्पताल बलिया की एक टीम की अगुवाई में 20 कैडेटों, 4 पी0आई0 स्टाफ़, 1 ए0एन0ओ0 ने कुल 25 यूनिट रक्तदान किया। 

समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को स्मरण करते हुए इस कार्यक्रम के लिए कैडेटों में उत्साह दिखा। बी0एच0एम0 बोम बहादुर, सी0एच0एम0 राहुल, पुष्कर, हवलदार मांझी एवं कैडेटों के मार्गदर्शके ले0 अखिलेश प्रसाद ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला अस्पताल से डॉ0 अफजल अहमद, मनोज कुमार, अर्जुन मिश्र, संतोष शर्मा(एल0टी0) एंव अन्य लोगों ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर कमान अधिकारी ने कैडेटों के उत्साह और सहभागिता देखकर खुशी जाहिर की तथा सभी कैडेटों, ए0एन0ओ0 और पी0आई0 स्टाफस को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर रामराज सिंह, सूबेदार मनोज कुमार, सूबेदार रमेश बहादुर आले, सूबेदार नीलकंठ गुर एंव अन्य पी0 आई0 स्टाफ्स सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।