Breaking News

समीक्षा बैठक में सीएम योगी का प्रमुख बयान : 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी बिजली





लखनऊ।। 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी बिजली

उपद्रवियों/अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब

सुनिश्चित करें, कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए

आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम,माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटेगी पुलिस

सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, हर शहर में सुचारू ट्रैफिक का बनाएं प्लान, संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती-योगी आदित्यनाथ।

 CM  योगी आदित्यनाथ ने कहा -सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाये पुलिस, हर जिले में हो निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाई तो कार्रवाई हो।


अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें-मुख्यमंत्री।

आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का सही-संतुष्टिपरक समाधान हो, हर विभाग में नामित करें नोडल अधिकारी-मुख्यमंत्री।


जनशिकायतों के समाधान का अब सत्यापन भी होगा, आवेदनकर्ता संतुष्ट हो तभी हुआ समाधान-योगी।

नेपाल से जुड़े जनपदों में बेहतर करें इंटेलिजेंस- मुख्यमंत्री योगी।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव 30 अक्टूबर को, पहले से अधिक भव्य और दिव्य होगा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।