Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका पंडित गौराँगी गौरी के मुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन निकासी नगरा मे 29 अक्टूबर से

 



मशहूर भोजपुरी लोकगीत गायिका अन्नू दूबे का प्रतिदिन होगा भजन

भंडारा 5 नवंबर को 

बलिया।। जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव मे आगामी 29 अक्टूबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन विक्रांत सिंह बिक्कू पुत्र श्री गोपाल सिंह द्वारा किया गया है। श्रीमद भागवत कथा को श्रवण कराने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कथा वाचिका पंडित गौरांगी गौरी जी अयोध्या से आ रही है। इस आयोजन को भक्ति मय बनाने के लिये प्रत्येक शाम को भोजपुरी लोकगीत की सुप्रसिद्ध गायिका अन्नू दूबे भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।



इस आयोजन को सफल बनाने के लिये गोपाल सिंह व रणधीर सिंह (पुत्रगण स्व मैनेजर सिंह ), महेश सिंह, दिनेश सिंह, अरुण सिंह व बलवंत सिंह (सभी पुत्रगण स्व रामाज्ञा सिंह ) दिनरात एक करके आयोजन को सफल बनाने के लिये लगे हुए है।



आयोजक विक्रांत सिंह बिक्कू ने बताया कि कथा का प्रारम्भ 29 अक्टूबर को और समापन 4 नवंबर को होगा। 5 नवम्बर को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री बिक्कू ने भागवत प्रेमी सभी लोगों से ससमय उपस्थित होकर पंडित गौरांगी गौरी जी के मुखारबिंदु से भगवत रस का पान करने की विनती की है। यह आयोजन नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव मे हो रहा है।