मिशन शक्ति फेज 5 के तहत संगोष्ठी सह संवाद कार्यक्रम संपन्न
डा सुनील कुमार ओझा
दुबहड़ बलिया।। कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर बलिया में 14.10.2024 दिन सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत छात्रों को "गुड टच एवं बैड टच" के बारे में जागरूक करने हेतु संगोष्ठी सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ० शकुंतला श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें स्वयं तथा अपने बच्चे बच्चियों को अपने ही रिश्तेदारों, परिवारीजनों, मित्रों एवं किसी परिचित अपरिचित से सावधानी पूर्वक तथा एक संतुलित दूरी बनाकर सामाजिक व्यवहार रखना चाहिए। अपने प्रति किए गए किसी भी गलत स्पर्श व कथन से अपने अभिभावकों को जरूर बताएं तथा खुद भी उसका विरोध करें।
कार्यक्रम में गुड टच एवं बैड टच को आभासी प्रदर्शन द्वारा डॉ० पूजा सिंह एवं डॉ० विजय लक्ष्मी चौबे ने समझाया। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं की बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की। बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूजा गिरी एवं प्रतिभा तथा बी०ए० पंचम सेमेस्टर की पूजा गुप्ता, कीर्ति सिंह, ब्यूटी गुप्ता एवं कीर्ति मिश्रा ने विभिन्न प्रकार के परिस्थितिजन्य व व्यावहारिक प्रश्न पूछ कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० अंबुज कुमार, अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता श्री अतुल कुमार गुप्ता, श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मिशन शक्ति फेज 5 के संयोजक डॉ० अनिल कुमार तिवारी ने किया।