Breaking News

6 लाख की 882 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, अनुज्ञापी, सेल्समैन समेत आधा दर्जन से अधिक पर मुकदमा पंजीकृत



 बलिया ।। बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा के पास रविवार की रात व्यापक मात्रा में बरामद अंग्रेजी शराब के मामले में बैरिया पुलिस ने अंग्रेजी शराब के गोदाम की अनुज्ञापी, दो सेल्समैन समेत 9 लोगों के विरुद्ध धारा 60 (1) व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, राहुल कुमार पासवान पुत्र ददन पासवान (निवासी मठ योगेन्द्र गिरी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगभग छः लाख रुपये मूल्य के 882 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है।


शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस व आबकारी विभाग की रिपोर्ट  पर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बकुलहा में अवस्थित अंग्रेजी शराब के गोदाम को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प मच गया है। बता दे कि मुखबिर की सूचना पर बकुलहा में रविवार की रात बैरिया पुलिस ने फोर्स के साथ घेराबंदी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, किंतु एक तस्कर ही हाथ लगा।


शेष  पांच तस्कर अपनी अपनी शराब लदी मोटरसाइकिल छोड़कर अन्धेरा व झाड़ी का फायदा उठा कर फरार हो गये। कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस प्रकरण में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। गोदाम मालिक प्रमिला सिंह, सेल्समैन पंकज कुमार व ऋषि गोड़, शराब तस्करी के आरोपी राहुल कुमार पासवान के अलावा पांच अन्य लोगों को भी शराब तस्करी का आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम गठित की गयी है।


शराब तस्करी की घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व आबकारी निरीक्षक मनोज यादव की उपस्थिति में बकुलहा का शराब गोदाम सील किया गया है। मामले की जांच आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है। सीओ ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो मैं भी प्रकरण का परीक्षण करूंगा।