वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक 9 को रसड़ा मे
रिपोर्ट -अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। वित्तविहीन शिक्षक महासभा बलिया के वित्तिवहीन एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर में अन्नपूर्णा मैरेज हाल छितौनी-रसड़ा में सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए बापू इंटर कालेज छितौनी के प्रबंधक रामजी सिंह ने बताया कि मानदेय एवं सेवा शर्त से संबंधित शासन में वर्तमान में हो रही कार्यवाही सहित अन्य समस्याओं पर रणनीति तैयार की जायेगी। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों से बैठक को सफल बनाने की अपील की है।