सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एनएसएस के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही के एनएसएस की दोनो इकाइयों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारियो शोभा मिश्रा एवं राम जी सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्राचार्या डा सुशीला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा प्रदीप मिश्रा ने रैली में शामिल एनएसएस के स्वयंसेवियों को जागरुकता संबंधी टिप्स प्रदान किया।रैली लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। रैली महाविद्यालय से आरम्भ होकर मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक तक पहुंची। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने राहगीरों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी को सड़क पर चलने के नियमों का पालन करना चाहिए।
सड़क पर चलते वक्त हेलमेट पहने तथा कार में सीट बेल्ट जरूर बांधे। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बहुत कम हो जाती है। वाहन का भी समय-समय पर कुशल कारीगरों से परीक्षण कराते रहना चाहिए। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथो में स्लोगन लिखे तख्तियां लिए थे। रैली पुनः महाविद्यालय परिसर मे पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में डा कृष्ण मोहन सिंह, डा श्वेता सिंह, डा प्रभा सिंह, डा विजय शंकर पांडेय सहित शिक्षक एवं गणमान्य लोग शामिल रहें।