Breaking News

बिटिया की विदाई' का रिकॉर्डिंग डेमो रिलीज, ढोलक सम्राट सुभाष कनौजिया एवं सुर कोकिला मंगला विश्वकर्मा का किया गया अभिनंदन





आजमगढ़।। ढोलक सम्राट सुभाष कनौजिया एवं सुर कोकिला मंगला विश्वकर्मा का अभिनंदन और 'बिटिया की विदाई' के रिकॉर्डिंग का डेमो सोमवार को जारी किया गया।

    सूच्य हो कि अंतराष्ट्रीय लोककला एवं साहित्य महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय महासंगम और अलंकरण सम्मान समारोह की परंपरा में लोककला के दिग्गजों का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के महाआयोजन का होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों,साहित्यकारो और विद्वानों का सम्मान होना यह आजमगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक धरती,गौरवशाली पूर्वांचल और भारत के लिए गौरव का विषय है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा महासम्मेलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनती चली जा रही है।




     राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निर्मल श्रीवास्तव एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजक अरविंद चित्रांश के संयोजन में राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान,आजमगढ़,उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के महासंगम में वाराणसी के ढोलक सम्राट सुभाष कनौजिया एवं सुर कोकिला मंगला विश्वकर्मा का अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गौरव सम्मान-2024 का अलंकरण साउंड इंजीनियर दीपक जी के स्टूडियो दीपश्री में गीतकार सोहनलाल गुप्ता, रोशनी गौड़ और पटना की गायिका सरगम आदि की उपस्थित किया गया।जहां पर अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित एवं निर्देशित, भारतीय लोक संस्कृति एवं पारंपरिक संस्कार गीतों पर आधारित,पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" की रिकॉर्डिंग के लिए मंड़वा गीत का डेमो भी किया गया।