Breaking News

इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के जिला सम्मेलन मे भ्रष्टाचार मुक्त भारत,रोजगार युक्त भारत जनान्दोलन का आहवान




बलिया।। भ्रष्टाचार मुक्त भारत- रोजगार युक्त भारत जनान्दोलन आहवान के साथ इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) का जिला सम्मेलन 20 अक्टूबर 2024 रविवार को गड़वार रोड बरवां चट्टी पर आयोजित किया गया! आईपीएस लीडरों ने कहा कि रोजगार की गारंटी देश के नौजवानों का जन्मसिद्ध अधिकार है! रोजगार की गारंटी को मौलिक अधिकार घोषित किया जाना चाहिए! राष्ट्रहित में शिक्षित बेरोजगारों की युवा शक्ति की श्रमऊर्जा- श्रमशक्ति का सदुपयोग किया जाना चाहिए।

वक्ताओं ने आगे कहा कि आजादी, लोकतंत्र व गणतंत्र की सार्थकता ही यही है कि हर आदमी को काम मिले! हर आदमी को भर पेट खाना व समुचित ईलाज की गारंटी सहित सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति यदि समाज का कोई एक भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो इस आजादी लोकतंत्र व गणतंत्र का कोई माने मतलब ही नहीं रह जाता है! इसलिए भारत जैसे महान देश में गणतंत्र की सर्वोच्च अवस्था समाजवादी आर्थिक गणतंत्र की स्थापना हेतु व भारतीय संविधान की उद्देशिका को शत प्रतिशत पूर्ण रूप से लागू अनुपालन कराने हेतु गांव- गांव में जनजागरण अभियान चलाकर राष्ट्रव्यापी संगठित जनान्दोलन छेड़ने की अवश्यकता पर बल दिया गया।

 आईपीएस जिला सम्मेलन की अध्यक्षता इंडियन पीपुल्स  सर्विसेज (आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना व संचालन राष्ट्रीय महासचिव मनोज शाह ने किया! आईपीएस के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या, राष्ट्रीय सचिव डा.अवैश असगर हासमी, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव बागी, राघवेंद्र राम सहित अतिकुर रहमान, वजीम अहमद, सुरेश शाह,  मनोज सिंह चौहान, अमर अली, सुभास चौहान, मिथिलेश पासवान, अजित मौर्या, रंजीत निहाल, अमित शाह, धनंजय गोंड, संगम राम, रामजी शर्मा, विक्रम कुमार, संजय गोंड, ओम प्रकाश, नवीन यादव, रेहान खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।