Breaking News

टीडी कॉलेज छात्र संघ चुनाव : चुनाव अधिकारी की नियुक्ति और तुरंत त्याग पत्र से बढ़ी सरगर्मियां, चुनाव पर क्या लग रहा है ग्रहण

 



डा सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

बलिया।। मुरली मनोहर टाउन पी जी कालेज बलिया में  छात्रों के मांग पर छात्र संघ चुनाव 2024 -25 के लिए प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र ने एक तरफ जहां हरी झंडी दिखाते हुए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी, तो वही नियुक्ति होने के कुछ ही देर बाद चुनाव अधिकारी द्वारा इस दायित्व को छोड़ने से उहापोह की स्थिति बन गयी है।

बता दे कि कई वर्षो से बलिया मे छात्र, छात्र संघ चुनाव कराने के लिये अपनी आवाज उठा रहे है। लेकिन इस बार टीडी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा से छात्रों मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्राचार्य ने चुनाव के सफल संचालन हेतु एग्रिकल्चर डिपार्टमेंट के   पशुपालन एवम दुग्धविज्ञान प्रोफेसर धर्मेन्द्र सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। इस बात की भनक जैसे ही प्रोफेसर धर्मेन्द्र सिंह को ई मिडिया से पता चला वे अपने बीमार  पिता जी के देखभाल के बावत तुरंत  ही इस कार्य  से त्याग  पत्र दे दिए। इस बात से  स्थिति यथावत ही बनीं हुईं  है।