Breaking News

रसड़ा में माता दुर्गा के पंडालों में भक्ति की बह रही बयार

 




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा के ऐतिहासिक दुर्गापूजनोत्सव का आगाज नवरात्रि के प्रथम दिन से शुरू हो चुका है। दुर्गा पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों की गुंज से चहुंओर भक्ति की बयार बह रही है। पुरानी संघत पूजा समिति, श्री ब्रम्ह बाबा जगदम्बे पूजन समारोह समिति छितौनी, श्री अमली बाबा जगदम्बे पूजन समिति छितौनी-रसड़ा में भी नवरात्र के प्रथम दिन से पूजा-अराधना शुरू कर दी गई है। वैसे तो पूजा पंडालों में सप्तमी से भारी भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी किंतु जिन समितियों में पूजन-अर्चन शुरू हो चुका है वहां का वातावरण भक्तिमय होकर रह गया है।